
“अक्षय तृतीया” के शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध चारधामों में से तीन धाम यमुनोत्री,गंगोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट पुरे विधि-विधान व पूजा-अर्चना के साथ खुले।
इस शुभ अवसर पर “टिहरी लोकसभा” से “निर्दलीय सांसद प्रत्याशी” बॉबी पंवार माँ यमुना के मायके खुशीमठ से माँ यमुना की डोली के साथ “यमुनोत्री धाम” पहुंचे और पूजा-अर्चना में प्रतिभाग कर माँ यमुना व सोमेश्वर महाराज का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर बॉबी पंवार व उनके साथ आये लोगों को “श्री यमुना मंदिर समिति” द्वारा माँ यमुना का पटका पहनाकर सभी का सम्मान स्वागत किया गया।
इस शुभ अवसर पर “पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष” जशोदा राणा, “यमुना घाटी होटल एसोसिएशन” के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, समाजसेवी कपिल देव रावत, सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा अजय रावत, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार माही, प्रभात नौटियाल व यमुनोत्री मंदिर समिति के समस्त पंडा-पुरोहित, क्षेत्रीय जनमानस एवं देश-विदेश से आये हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।