आयोजनउत्तरकाशीउत्तराखंडकार्यक्रमगढ़वालग्रामीणजागरूकताजिम्मेदारीप्रशासनिकराहत-बचावसंरक्षणसहायतासामाजिकसावधानी
Trending

“अपर यमुना वन प्रभाग” बड़कोट की सभी रेन्ज में होगी “वन्य जीवों की सुरक्षा” व गुलदार दहशत क्षेत्रों में जन-जागरूकता गोष्ठी।

अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के उप वन संरक्षक डॉ. अभिलाषा सिंह व वन क्षेत्राधिकारी नौगांव रेंज के दिशा निर्देशन पर, नौगांव रेंज के अन्तर्गत वनाग्नि रोकथाम, वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता व गुलदार दहशत क्षेत्रों में रात्रि गस्त हेतु गोष्ठियों का आयोजन कर क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया गया।

जिसके अंतर्गत नौगांव, बर्नीगाड़ रेंज के खाटल वीट में 15 से 17 जनवरी तक पिप्यारा, सींगुणी, बिजोरी आदि ग्रामों में गोष्ठी का आयोजन कर स्थानीय लोगों को उक्त विषय के प्रति जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

जिसमें विभाग के रेंज अधिकारी गोविन्द सिंह भंडारी, वन दरोगा बिजलिया पंचवाण व कृपाल सिंह रावत, वीट अधिकारी आशीष कुमार चौधरी, नीरज चौहान, केशव भटवाण, भगत दास व पूर्व जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

जिसके बाद वन कर्मियों को रात्रि में भंकोली के ग्रामीणों द्वारा गांव में गुलदार दिखने की सूचना मिलने पर सम्बन्धित क्षेत्र के वन दरोगा अपनी पुरी टीम के साथ रात्रि गस्त पर रहे।

दिनांक 18 जनवरी को ग्राम पंचायत भंकोली के मंदिर प्रांगण में वन कर्मियों द्वारा गोष्ठी कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।


जिसमें वन विभाग के वन दरोगा कृपाल सिंह रावत ने वनाग्नि रोकथाम, वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता, गुलदार दहशत, गलत अफवाहें फैलाने आदि विभिन्न विषयों पर ग्रामीणों को जानकारी दी।
जिसमें नीरज चौहान, केशव भटवाण, भगत दास, चन्द्र मोहन राणा, ग्राम प्रधान कुमारी पवित्रा, वन सरपंच बलवीर सिंह बुटोला व धर्म दास सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

जिसमें अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के उप वन संरक्षक डॉ.अभिलाषा सिंह का कहना कि जन-जागरूकता हेतु इस प्रकार की गोष्ठियां अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की सभी रेन्ज में की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button