
उत्तरकाशी: विधानसभा पुरोला के आराकोट बंगाण क्षेत्र की ग्रामपंचायत सरास के ग्राम सल्ला में 05 जुलाई की मध्य रात्रि को के सल्ला खड़ मे बाढ़ एवं बादल फटने के कारण ग्रामवासियों की नाप भूमि को भारी क्षति हुई।
साथ ही गांव में मत्स्य विभाग द्वारा बनवाया गया मत्स्य पालन तालाब, गांव को पेयजल आपूर्ति से जोड़ने हेतु पेयजल विभाग द्वारा बनवाई गई पेयजल लाइन, गांव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग सभी बाढ़ की चपेट में आने के कारण पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
जिसके संबंध में आज दिनांक 06 जुलाई को आरकोट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा मनमोहन चौहान द्वारा उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी व विधायक विधानसभा पुरोला, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम उत्तरकाशी, मत्स्य विभाग उत्तरकाशी को लिखित रूप में अगवत करवाते हुए क्षति का आंकलन कर ग्रामवासियों को उचित मुआवजा दिए जाने का आग्रह किया गया।