
आज बनाल क्षेत्र के अधिपति, ईष्ट “मुलूकपति राजा रघुनाथ” अपने देवदार के सघन वनों के बीच पावन स्थान “मलाड़ी, देवबन” के लिए प्रस्थान करेंगे |
जिसमें रघुनाथ जी के बनाल एवं सिरांई के समस्त अनुयायि आज शाम 04:00 बजे तक राजा रघुनाथ मंदिर गैर में एकत्रित होंगे, जिसके बाद देर शाम को मलाड़ी के लिए रघुनाथ महाराज की यात्रा शुरु होगी।
पौराणिक मान्यताओं की माने तो अत्यधिक सूखा पड़ने पर रघुनाथ जी मलाड़ी की यात्रा करते हैं| आज तक जब भी सूखा पड़ा है तो रघुनाथ जी व उनके अनुयायियों ने मलाड़ी की यात्रा की, और बारीश भी हुयी है। जिससे कास्तकारों को सूखे व गर्मी से भी राहत मिली है। अब देखना यह भी होगा की मुलूकपति राजा रघुनाथ की इस यात्रा से क्या इस बार भी इस भीषण गर्मी व सुखे से राहत मिलेगी या कुछ और ?
मुलूकपति राजा रघुनाथ 20 जून को मलाड़ी में ही रहेंगें।