अव्यवस्थाउत्तरकाशीउत्तराखंडकार्यवाहीगढ़वालचेतावनीजागरूकतानिरीक्षणलापरवाहीसामाजिकस्वास्थ्य
Trending

उप जिला चिकित्सालय पुरोला की बदहाली को 15 दिनों में दुरुस्त ना करने पर आमरण अनशन की चेतावनी:

Purola: उप जिला चिकित्सालय की बदहाली का कारण बना डॉक्टरों की मनमानी। जिसकी सूचना पूर्व में भी उच्च अधिकारीयों को दी गयी, लेकिन पुरोला अस्पताल में तैनात कुछ लापरवाह कर्मचारियों/डॉक्टरों को किसी उच्च अधिकारी का कोई भय नहीं है।

जबकि CMO उत्तरकाशी, इन मदमस्त स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्व में भी तलब कर चूके हैं।

ऐसा प्रतीत होता है: इन स्वास्थ्य कर्मियों को जनता के स्वास्थ्य से कोई लेना-देना नहीं है। जिस वजह से यह गैरजिम्मेदाराना हरकतों की पुनरावृति होते जा रही है।

ये सब देख रवांई पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक जयवीर सिंह रावत (रिटायर्ड प्रधानाचार्य) ने SDH पुरोला की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को 15 दिनों में दुरुस्त ना करने पर उप जिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन देकर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button