
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, बारिश का अलर्ट जारी होने से उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों और रेस्क्यूं ड्यूटी एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जिसके चलते अगले कुछ दिनों मौसम तेजी से ठंडा हो सकता है।
शासन-प्रशासन के आगे बड़ी चुनौती है, कि सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को कैसे बचाया जाए। जबकि पिछले 15 दोनों से लगातार मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यदि बारिश और बर्फबारी होती है, तो रेस्क्यू कार्य में जुटी एजेंसियों के साथ ही अन्य लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
अब देखना यह होगा कि सरकार द्वारा किए गए इंतजाम कितने कारगर सिद्ध होंगे।