
Uttarkashi जिले में “कृषक महोत्सव” रबी 2023 आज से शुरू हो गया है। महोत्सव के दौरान जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत में खेती, बागवानी एवं पशुपालन से जुड़े विभाग किसानों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
जिला मुख्यालय में कृषक महोत्सव की शुरुआत करते हुए विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कृषि रथों को हरी झंडी दिखाकर न्याय पंचायतों के लिए रवाना किया।
इस उपलक्ष में कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि हमे खेती एवं पशुपालन के पारंपरिक व्यवसाय में नए तौर तरीकों और वैज्ञानिक तकनीकों का समावेश कर गांव में आजीविका के बेहतर अवसर पैदा कर सकते हैं। सरकार इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषक महोत्सव के आयोजन के जरिये जन-जागरूकता बढ़ाने और किसानों को खेती, बागवानी व पशुपालन आदि से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। खेती बागवानी के विकास और किसानों के कल्याण के लिए सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की है। जिसका लाभ उठाने के लिए किसानों को सदैव सजग व सचेष्ट रहना चाहिए। चौहान ने कहा कि आने वाला समय गांव का है लिहाजा हमें गांवों से अपना जुड़ाव कायम रखना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि आगामी आठ नवम्बर तक चलने वाले कृषि महोत्सव जिले के सभी 36 न्याय पंचायतों में कृषक महोत्सव रथ पहुचेंगे। इसके लिए छह टीमें बनाई गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे- मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ० डी०के० तिवारी,सहायक निदेशक दुग्ध विकास पीयूष आर्य, गंगा विचार मंच प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट,भाजपा जिला मंत्री देशराज बिष्ट, पालिका सभासद गोविंद गुसाईं, मंडल अध्यक्ष भाजपा चंदन राणा, सुकेश नौटियाल, किसान मोर्चा डुंडा मंडल के अध्यक्ष बिक्रम सिंह पयाल सहित बाड़ागड्डी क्षेत्र के किसान।
इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला ने किसानों को काला गेहूं के बीज और प्लास्टिक कूड़ा एकत्र करने के लिए जिला गंगा समिति के द्वारा तैयार कराए गए थैलों का वितरण भी किया।