कार्यवाहीखबर का असरजिम्मेदारीयमुनोत्रीव्यवस्थासामाजिक
Trending
खबर का असर: 12 घंटों से पहले बड़कोट नगर वासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए पहला कदम उठा।
बड़कोट नगर वासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए 29 अप्रैल को “जिला पंचायत अध्यक्ष” उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी बड़कोट व अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान पुरोला से मुलाकात कर नगरवासियों की पेयजल समस्या हेतु जल्द बैकल्पिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए 20 लाख रुपये का चेक उत्तराखण्ड जल संस्थान के नाम दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि चार धाम यात्रा मद से बीस लाख की धनराशि जल संस्थान को जारी कर दी गई है।
अब देखना यह होगा की जल संस्थान पुरोला, बड़कोट नगर वासियों की पेयजल समस्या को सूचारु करने के लिए कितने समय के भीतर कोई बेहतर निर्णय के साथ पेयजल सुविधा सूचारु कर पाता है।
अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान पुरोला विनोद पांडे का कहना है की एक सप्ताह के भीतर बड़कोट नगर की पेयजल आपूर्ति को सूचारु कर दिया जाएगा