
उत्तरकाशी: नौगांव विकासखंड में दिनांक 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपाइयों ने “गांव चलो अभियान” के तहत बर्निगाड़, डामटा मण्डल के बूथ संख्या 169 ग्राम पंचायत पिफियारा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद कर उन्हे श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
साथ ही ग्रामीणों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हे प्रचारित-प्रसारित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री जगमोहन रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश देवनाटा, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नरेश कुमार, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सरदार चौहान, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किरन रावत, युवा मोर्चा से मोहन सिंह रावत तथा मण्डल के सभी पदाधिकारीयों सहित, विधायक दुर्गेश्वर लाल व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।