
आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए “पुलिस उपाधिक्षक” बड़कोट सुरेंद्र भंडारी ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, दिनांक 23.10.2023 डामटा चौकी में क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली, मीटिंग में उनके द्वारा सभी को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना सत्यापन के गांव घरों में फड़-फेरी न करने देने की सख्त हिदायत दी गयी
साथ ही बताया गया कि यदि इस प्रकार का कोई अनजान व्यक्ति आकर गांव में फेरी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध पर नजर रखते हुये, सम्बन्धित थाना प्रभारी को सूचना देने के निर्देश दिये गये। बाहरी राज्यों/जनपदों से आने वाले मजदूर एवं किरायेदारों के सत्यापन करवाने हेतु गांव में सभी को जागरुक करने के निर्देश दिये गये। सभी से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।