ग्रामीणचुनावमतदानरवांईराजनीतिसम्मान
Trending

चुनावी दंगल: निर्दलीय सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थन में टिहरी लोकसभा में चर्चाओं का बाजार गर्म।

चुनावी दंगल में जहां देशभर में मोदी लहर की चर्चा हो रही है तो वहीं उत्तराखंड का टिहरी लोकसभा सीट पूरे उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट बनी हुई है।

टिहरी लोकसभा के चुनावी दंगल में जहां दो बड़े राष्ट्रीय दल भाजपा व कांग्रेस से दावेदारी कर रहे दो बड़े चेहरों के आगे 26 साल का युवा निर्दलीय से सांसद पद की दावेदारी कर रहा है, जिसे टिहरी लोकसभा की 14 विधानसभाओं से युवाओं का खूब समर्थन मिल रहा है। जिस वजह से आजकल टिहरी लोकसभा के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस बीच जब होली मनाने दो दिवसीय रवांई घाटी दौरे पर टिहरी लोकसभा से 26 वर्षीय निर्दलीय सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार पहुंचे तो क्षेत्र के लोगों ने समर्थन ही नहीं बल्कि रवांई घाटी के हर वर्ग के व्यक्ति के चेहरे पर बॉबी पंवार के रुप में टिहरी लोकसभा का भावी सांसद दिख रहा था।
जब उत्तराखंड के शियासी गलियारों में हलचल मचाने वाले बॉबी पंवार होली महोत्सव के दौरान रवांई घाटी के विभिन्न गावों में पहुंचे तो दर्जनों गांवों के युवाओं के साथ सभी ग्रामीणों ने बॉबी पंवार का ढोल-दमाऊ, फुल मालाओं व रंगो की बरसात के साथ स्वागत कर समर्थन दिया।

यह सिलसिला यहीं नहीं रुका बॉबी पंवार का रवांई घाटी के दर्जनों गांवों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने अपना समर्थन तो दिया ही साथ ही ग्रामसभा स्तर से सहयोग राशि देकर उन्हे विजयीभव का आशीर्वाद दिया।

रंगो के पावन त्यौहार होली के अवसर पर “उत्तराखंड बेरोजगार संगठन अध्यक्ष”, टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार ने रवांई/यमुना घाटी के लोगों के साथ मिलकर होली मनायी।

इस होली बेरोजगार संगठन अध्यक्ष बॉबी पंवार 24 मार्च को दुरस्त विकासखंड मोरी के जखोल में लोगों के बीच पहुँचे, इस दौरान क्षेत्र के युवा, नारी-शक्ति व बड़े-बुजुर्गों ने खुब प्यार, आशीर्वाद और सहयोग दिया।

दिनांक 26 मार्च को पुरोला विकासखंड की ग्रामसभा हुडोली के लोगों ने भी बॉबी पंवार के सहयोग में ग्रामसभा का समर्थन पत्र दिया है।

इन तस्वीरों को देख यह तो स्पष्ट प्रतीत हो रहा है की, टिहरी लोकसभा सीट पर सांसद प्रत्याशी के रुप में बॉबी पंवार की दावेदारी से अन्य राष्ट्रीय दलों की राह में मुश्किलें नजर आती दिख रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button