
“बर्फीया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय” पुरोला में NSUI और ABVP सहित तीन युवा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे। जिनमें से अध्यक्ष पद पर ABVP और निर्दलीय प्रत्याशी ने बराबर (259-259) मत प्राप्त किये। दोनों युवा (अजय और रितिक) महाविद्यालय के “अध्यक्ष” पद के लिए निर्वाचित हुए हैं।
वहीं “राजकीय महाविद्यालय” बड़कोट में ABVP की प्रत्याशी सोनी तोमर ने अपने प्रतिद्वंदी आशीष को 26 बोट से शिकस्त देकर ABVP का परचम लहराया।
साथ ही राजकीय महाविद्यालय पुरोला में उपाध्यक्ष पद पर कुमारी रोजीता ने 284 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी कुमारी अनुपमा को 41 मतों से पराजित किया।
इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय पुरोला में सचिव पद पर कुमारी अंजली ने बाजी मारी और राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में सहसचिव पद पर राहुल ने बाजी मारी।
वहीं दूसरी तरफ राजकीय महाविद्यालय पुरोला में सहसचिव पद पर मोहित ने जीत हासिल की।
राजकीय महाविद्यालय पुरोला में कोषाध्यक्ष पद पर कुमारी खुशी चौहान ने जीत हासिल की और राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में आशीष ने जीत हासिल की।
राजकीय महाविद्यालय पुरोला में विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर रितिक डोभाल ने और राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में निर्देश सिंह ने बाजी मारी।