उत्तरकाशी: जहां एक ओर कास्तकार और बागवान मौसम की मार झेल रहे हैं, वहीं दुसरी तरफ पुरोला विधानसभा के विकास खण्ड मोरी के आराकोट, बंगाण की ग्राम पंचायत चिवां के अम्बेडकर ग्राम जागटा के कैशाली तोक एवं ग्रामपंचायत दुचाणू के जला तोक में 10 जनवरी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगल में आग लगाने के कारण कई कृषकों के सेब के बगीचे व आवासीय छानियां जलकर नष्ट हो गये।
सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान ने बताया की इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखकर अज्ञात व्यक्तियों की पड़ताल कर उचित कार्यवाही व बागवानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
कृषकों के नाम निम्न प्रकार से है-
1-श्री बलबीर सिंह चौहान पुत्र श्री सूरत सिंह चौहान
2-श्री महेश चौहान पुत्र श्री हरदयाल सिंह चौहान
3-श्री चमन सिंह पुत्र श्री सरदार सिंह चौहान
4-श्री उमेश चौहान पुत्र श्री सरदार सिंह चौहान
5- श्री धर्म सिंह चौहान पुत्र श्री सुंदर सिंह चौहान
6-श्री रघुवीर सिंह चौहान पुत्र श्री मोहन सिंह चौहान
7-श्री मनमोहन चौहान (मुन्ना) पुत्र श्री सुंदर सिंह चौहान