
आज उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड पुरोला में “विकासखंड क्रीड़ा समिति पुरोला” द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता” का प्रतीक ध्वजारोहण के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने उद्घाटन किया, प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम व खेल-कूद में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर “जिला शिक्षा अधिकारी” (प्रारंभिक शिक्षा) अमित कोटियाल व “खंड शिक्षा अधिकारी” अजीत भंडारी ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने खेल कूद एवं हमारी गौरवशाली संस्कृति संबंधित क्रियाकलापों को बढ़ाने हेतु आयोजक मंडली व छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।