
पुरोला। जनपद स्तरीय तीन दिवसीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ आज संपन्न हो गई है। इस प्रतियोगिता में विकासखंड नौगांव रहा ओवर ऑल चैम्पियन।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन पर यमुनोत्री विधायक के प्रतिनिधि विनोद डोभाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। विनोद डोभाल ने कहा कि नियमित अभ्यास से किसी भी खेल में सफलता हासिल की जा सकती है। साथ ही खेलों से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है, इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से छात्र,छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है।
डोभाल ने यहां फाइनल 100 मीटर रेस एवं फाइनल कबड्डी मैच का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर “खंड शिक्षा अधिकारी” अजीत भंडारी ने सभी शिक्षकों, खेल समन्वयकों और शिक्षक संगठनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस तीन दिवसीय मिनी कीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता को संपन्न कराने हेतु सराहनीय सहयोग दिया गया।
इस अवसर पर जिला खेल समन्वयक शूरवीर सिंह पडियार, राजेन्द्र गुसांई, ब्लॉक समन्वयक रघुवीर सिंह रावत पुरोला, राकेश राणा भटवाड़ी, सुशील गुसांई डुंडा, बृजमोहन भट्ट चिन्यालीसौड, विनोद असवाल नौगांव, रमेश चौहान मोरी, मनोहर पंवार, विनोद रतूड़ी, सुरेन्द्र चौहान, चरण असवाल, पृथ्वी सिंह रावत, त्रेपन रावत, पूरन सरियाल, राजेश गोयल, राकेश खत्री आदि मौजूद थे।