
07 व 08 जनवरी को देहरादून के”ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी” में आयोजित “ज्योतिष महाकुम्भ” में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि भारत के विभिन्न राज्यों व देश-विदेशों से महान ज्योतिष उपस्थित थे।
जहां अपनी समस्याओं का समाधान लेने ज्योतिषाचार्यों के पास आए लोगों के सवालों का भी महान ज्योतिषाचार्यों ने विभिन्न ज्योतिष विद्याओं से जबाब दिया।
इन ज्योतिषाचार्यों कि विधा को देख लोग न सिर्फ अचंभित हुए बल्कि उनकी जिज्ञासा अपने जवाब को जानने की ओर बढ़ गई।
“ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी” देहरादून में आयोजित दो दिवसीय “ज्योतिष परामर्श महाकुम्भ” में, उत्तरकाशी जनपद के रवांई/यमुना घाटी के सरनोल गांव निवासी क्षेत्रीय इष्टदेवी “रेणुका माता” के मुख्य पुजारी, ज्योतिषविद् व व्याकरणाचार्य पंडित शक्ति प्रसाद सेमवाल के पास जब लोग अपनी समस्याओं का समाधान जानने आये तो, इनकी “पैत्रीक सांचे” की विधा द्वारा लोगों की समस्या का समाधान बताना एक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
पंडित शक्ति प्रसाद सेमवाल ने “रवांई घाटी” का प्रतिनिधित्व करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हे प्रसस्तीपत्र देकर सम्मानित किया।
जिसके बाद ज्योतिषविद् व व्याकरणाचार्य पंडित शक्ति प्रसाद सेमवाल के यजमानों, शुभचिंतक बधाई सन्देश देने उनके घर पहुंच रहे हैं साथ ही रवांई क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।