चुनावराजनीति
Trending

Breaking: टिहरी लोकसभा सीट से खत्म हुयी कांग्रेस की अटकलें, कदावर नेता जोत सिंह गुनसोला करेंगे दावेदारी।

Uttarakhand: टिहरी लोकसभा सीट पर जहां एक और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने पुनः महारानी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

तो दुसरी ओर राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार पर विपक्ष की भाँति उत्तराखंड के युवाओं की आवाज बन, नकल माफियाओं सहित अनेकों मुद्दों पर लगातार विभिन्न माध्यमों (जुलूस प्रदर्शन/धरना) से उत्तराखंड वासियों के लिए लड़ाई लड़ रहे, “बेरोजगार संगठन अध्यक्ष” बॉबी पंवार, “टिहरी लोकसभा सीट” से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी हैं।

लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहीं ना कहीं टिहरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम पर लगातार अटकलें आ रही थी। जिसमें “जिला पंचायत अध्यक्ष” उत्तरकाशी दीपक बिजलवाण की सुगबुगाहट हो रही थी।

लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने टिहरी लोकसभा सीट से कॉंग्रेस के कदावर नेता जोत सिंह गुनसोला को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

कांग्रेस ने पौड़ी से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को और टिहरी से जोत सिंह गुणसोला को अपना प्रत्याशी बनाया।

जहां भाजपा सांसद प्रत्याशी महारानी पर लोगों की नाराजगी भी दिख रही है, लेकिन मोदी लहर के चलते कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी।

वहीं “बेरोजगार संगठन अध्यक्ष” बॉबी पंवार पिछले 5-7 वर्षों से लगातार राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलते आ रहे हैं। जिससे युवा मतदाताओं की वो पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

तो एक ओर टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक और “उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन” के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने अपनी दावेदारी पेश की है. साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने का भी दावा किया है।

अब देखना यह होगा की आखिर टिहरी लोकसभा सीट कौन फतेह करेगा।

 

Related Articles

One Comment

  1. Looking to buy verified social media accounts? ToMyAccount.com has you covered. Our PVA accounts are secure and ready to use on any platform, thanks to our use of unique server IPs. Enjoy fast delivery and trustworthy service with every purchase from our extensive collection.

    Tap to View:

    https://ToMyAccount.com

    My Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button