दिनांक 14/03/2024 को उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड के आराकोट बंगाण क्षेत्र की ग्रामपंचायत भंक्वाड के समस्त ग्रामवासियों को कोरोना काल में एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करवाया गया। भोले-भाले लोग पहले ही कोरोना के डर से डरे-सहमे थे। जिसका फायदा उठाकर धोखे से देहरादून, बल्लुपुर निवासी व्यक्ति ने अधिकारियों की मिली-भगत से ग्रामीणों से एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए।
जिसकी आड़ में आधिकारियों के साथ मिलकर सम्बन्धित व्यक्ति ने ग्रामीणों की लगभग 36 हेक्टेयर भूमि पर खनन पट्टा स्वीकृत करवा दिया।
इस खनन पट्टे को स्वीकृति मिलने से स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन में आवागमन के लिए उपयोग होने वाले रास्ते व मवेशियों के चरान-चुगान की भी समस्यायें सामने आ रही है।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने बंगांण क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा मनमोहन चौहान से सम्पर्क कर अपनी समस्या रखी।
भाजपा सामाजिक कार्यकर्ता चौहान का एक ही नारा है- “संघर्ष किया है, संघर्ष करेगें”।
उनके द्वारा पूरे प्रकरण को साक्ष्यों के आधार पर देखा गया और ग्रामीणों का उचित मार्गदर्शन करने का प्रयास कर मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर ग्रामवासियों की समस्या के निवारण का आग्रह किया।