चेतावनीज्ञापनपेयजल संकटहड़ताल
Trending
नगरवासियों ने “पेयजल समस्या” का निस्तारण न होने पर दी “जल संस्थान” दफ्तर में तालाबंदी की चेतावनी।
उत्तरकाशी के बड़कोट नगर पालिका में भीषण जल संकट थमने का नाम नही ले रहा है। नगर वासियों ने 4 सूत्रीय मांगों के निस्तारण न होने की स्तिथि में 13 जून को “उत्तराखंड जल संस्थान” कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। धरना स्थल पर नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की है।
बड़कोट नगर पालिका में विगत तीन माह से भीषण जल संकट गहराया हुआ है। 6 जून से क्रमिक धरना तहसील परिसर में चल रहा है। सभी नगरवासियों ने यमुना से पम्पिंग पेयजल योजना की वित्तिय स्वीकृति किये जाने, माह मई और जून के बिल माफ किया जाय, प्रत्येक साल लगाए जाने वाले “जलकर” समाप्त किये जाय और नगर में जाल की तरह फैले पाइपलाइन को सुव्यवस्थित किया जाय।
जल्द मूलभूत समस्या का निस्तारण न होने की स्थिति में नगरवासी उत्तराखंड जल संस्थान विभाग में तालाबंदी कर अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे। नगर वासियों ने उत्तराखंड सरकार से पेयजलापूर्ति हेतु पम्पिंग योजना की तत्काल स्वीकृति की मांग उठाई।