
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू (राजस्थान) के समाज सेवा प्रभाग की ओर से एक अभियान आयोजित किया जा रहा है ।
“मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की पुर्नस्थापना” समाज सेवकों का मन करूणा, संवदेना और उदारता से भरा होता है, क्योंकि वह असमर्थ, आपत्ति गुप्तों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं।
मनुष्यता की आवाज कष्ट पीड़ितों की सहायता करने की है। उदार मनुष्य के सामने जब भी ऐसे अवसर आते हैं, वह कर्तव्य पालन करने से चूकते नहीं है। ईश्वरीय विश्व विद्यालय का समाज सेवा प्रभाग समाज सेवकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बहन सुषमा ने कहा इस कार्यक्रम में सभी जन परिवार सादर आमंत्रित हैं ।