
उत्तरकाशी: पुरोला विकासखंड के ग्राम सभा नेत्री में विगत एक सप्ताह से ग्राम सभा के युवा क्रिकेट प्रेमियों द्वारा “क्रिकेट टूर्नामेंट” का आयोजन किया गया था।
जिसमें रवांई घाटी की अलग-अलग ग्राम सभाओं के युवा खिलाड़ियों की 30 टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिममें से सेमीफाइनल में हुडोली, बगासु और नेत्री ग्राम सभा की टीमें पहुंची थी। सेमी फाइनल मुकाबला नेत्री और, हुडोली के मध्य खेला गया, जिसमें हुडोली ने जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची।
जिसमें आज फाइनल मुकाबला “राम जाने क्लब” हुडोली और “गोल्डन क्लब” बगासु के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बगासु ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। जिसमें निर्धारित 10 ओवरों में “राम जाने क्लब” हुडोली ने पांच विकेट खोकर 111 रन का लक्ष्य, गोल्डन क्लब बगासु को दिया।
जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए “गोल्डन क्लब” बगासु बल्लेबाजी करने उतरी और 10 ओवरों में 10 विकेट खोकर, 65 रन पर सिमट गयी, व “राम जाने क्लब” हुडोली ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जिसमें विजेता “राम जाने क्लब” हुडोली और उप विजेता “गोल्डन क्लब” बगासु की टीम रही।
ग्रामसभा नेत्री द्वारा विजेता और उप विजेता टीमों को सम्मानित कर पुरुस्कृत किया गया।
विजेता टीम के खिलाड़ी
कप्तान- अरविंद राणा,
उप कप्तान- दीपक अग्रवाल, जसपाल, मनीष चौहान, नीरज, मदन, मनीष, विक्की, पंकज, संजय, सौरभ, कपिल, पंकज, राहुल