
uttarkashi: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और सेबी द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता कार्यक्रम पर वेबिनार का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में किया गया।
वेबिनार का मुख्य उद्देश्य धन का सुरक्षित और सही माध्यमों में उपयोग करना, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा फायदा निवेशक को हो। इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा निवेश की बारीकियों और अपने धन की सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी गयी। सेबी के विशेषज्ञ चन्दन कपूर द्वारा अपने व्याख्यान में जरूरत के हिसाब से लोंग टर्म, शॉर्ट टर्म निवेश, म्यूच्यूअल फंड और एस आई पी के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गयी।
साथ ही साथ यह भी बताया गया कि किस तरह से शेयर मार्केट में सामान्य वचत से अधिक धन अर्जित किया जा सकता है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की शिवांगी गुप्ता द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया गया। कार्यक्रम में 54 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी ने ऐसे रोजगारोनमुखी कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जाहिर की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को करने के लिए विशेषज्ञों से सहयोग की आशा व्यक्त की।
महाविद्यालय से कार्यक्रम संयोजक डॉ विनय नौटियाल ने कार्यक्रम के विशेषज्ञों से शेयर मार्केट के सम्बन्ध में कुछ शंकाओं के समाधान के लिए प्रश्न किए गए, साथ ही साथ विशेषज्ञों और सभी उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में डॉ विशम्बर जोशी, डॉ गणेश, दीपक, डॉ यमुना प्रसाद, डॉ तबस्सुम, भुपाल कार्की, गौहर फातिमा, बबिता, विनोद, नरेश, राजेंद्र आर्य, राजीव और मनबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।