
बीते बुधवार लगभग 2 से 3 बजे नैलाड़ी गांव के समीप ग्रामीणों की कृषि भूमि से लगे जंगल में अचानक आग लगने की वजह से कास्तकारों की धान व अन्य खड़ी फसलों के साथ ही घास भी जलकर खाक हो गया।
आग ग्रामीणों के गौशालाओं तक पहुँचने वाली ही थी लेकिन समय रहते ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो गांव के सभी ग्रामीण खेतों की ओर भागे और बड़ी जिद्दो-जहत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।
किसानों का कहना है की हमारी फसलों का जो नुकसान हुआ वह तो हुआ ही, लेकिन आने वाली सर्दियों के महीनों में हमारे पशुओं के लिए चारे का संकट हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या है।
नैलाड़ी गांव निवासी भाजपा मण्डल महामंत्री राजेश भण्डारी ने भी अपने गांव में हुयी आगजनी को काबू करने में भरपूर मेहनत कर आग की चपेट में आने वाले गौशालाओं को ग्रामीणों के सहयोग से बचाया और पुरे घटनाक्रम की सूचना दी।