उत्तरकाशी जनपद के नौगांव मुंगरा में युवती पर हुये हमले को लेकर युवती के भाई ने उप जिलाधिकारी बड़कोट को पत्र लिखकर दोषियों (ससुराल पक्ष) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की। ऐसा ना होने पर सभी गांव व क्षेत्र वासियों को धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना बताया।
उक्त घटनाक्रम में थाना पुरोला में युवती के भाई की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध धारा -307 व 147 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
नगर पालिका बड़कोट की दर्जनों महिलाओं ने नौगांव में हुयी घटना के विरोध में तहसील परिसर बड़कोट में आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर थानाध्यक्ष पुरोला को हटाये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
वहीं दुसरी ओर मुंगरा गांव के ग्रामीणों ने युवती के साथ मारपीट व गांव की छवि धूमिल करने के आरोप में निंदा प्रस्ताव पारित कर उक्त परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया और प्रस्ताव का उलंघन करने वाले गांव के उस व्यक्ति का भी सामाजिक बहिष्कार किया जाना बताया गया।