
उत्तरकाशी,पुरोला:- वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अधिकारियों द्वारा चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के आदेशों के पालन के आधार पर पर्यटकों की सीमित संख्या करने के आदेश को लेकर, सांकरी क्षेत्र के पर्यटक व्यवसाय से जुड़े लोग इस आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलित हैं।
17 नवंबर को रवांई जन एकता मंच के बैनर तले क्षेत्र के एक शिष्ट मंडल ने उप जिला अधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जल्द आदेश निरस्त न करने पर 21 नवंबर को तहसील कार्यालय पुरोला में गाजे, बाजों के साथ, जुलूस प्रदर्शन कर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी।
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने सांकरी में जुलूस प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उप निदेशक गोविन्द वन्य जीव विहार पुरोला- डॉ. अभिलाषा सिंह का कहना है, की हमारे द्वारा कोई नया आदेश नहीं निकाला गया है, यह आदेश चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से निर्गत हुआ है, मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है।