“पशु चिकित्सक” डॉ. नेगी को पदोन्नति व स्थानान्तरण पर फूल-मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं व बिदाई दी।

उत्तरकाशी: दिनांक 04 फरवरी 2024 को “राजकीय पशु चिकित्सालय” पुरोला में “पशुपालन विभाग” विकासखंड पुरोला, मोरी एवं नौगांव के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा डाक्टर नारायण सिंह नेगी को पशुचिकित्सालय पुरोला में लगभग दो वर्ष की सेवा के उपरांत “संयुक्त निदेशक नियोजन” के पद पर पदोनयन होने व पुरोला से “निदेशालय पशुपालन विभाग” देहरादून स्थानांतरण होने पर विभागीय लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सभी विभागीय लोगों द्वारा पशु चिकित्सक डॉ. नेगी को पदोन्नति व स्थानान्तरण की बधाई-शुभकामनाएं प्रेषित कर फूल-मालाओं के साथ उपहार भेंट कर बिदाई दी।
बिदाई समारोह में चंद्रमोहन “क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी”, गौर सिंह नेगी “चीफ फार्मासिस्ट”, विवेक कुमार “वेट फार्मासिस्ट”, जोगेंद्र कुमार “वेट फार्मासिस्ट”, विजय प्रकाश “वेट फार्मासिस्ट”, मनवीर बिस्ट “पशुधन प्रसार अधिकारी”,दीपेंद्र सिंह “पशुधन प्रसार अधिकारी”, त्रिलोक सिंह “वैक्सीनेटर”, शैलेन्द्र नौटियाल “वैक्सीनेटर”, प्रहलाद सिंह रावत, अब्बल दास, जगत कंडारी एवं दिनेश नेगी आदि मौजूद रहे।