विगत पांच माह पूर्व पुरोला में आयी भीषण आपदा से रतेडी गांव के ग्रामीणों की फसल ही नहीं बर्बाद हुयी, बल्कि पचासों नाली जमीन भी बह गयी थी।
जिसमें अनेकों नहरें व रास्ते भी इस आसमानी आफत की चपेट में आकर बाढ़ की भेंट चढ़ गये थे। जिसके बाद पुरोला में मुख्यमंत्री सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, जिलाधिकारी, स्थानीय विधायक आदि आपदा क्षेत्र का निरीक्षण करने आये थे।
लेकिन उपजिलाधिकारी पुरोला के अलावा सरकार का कोई भी अधिकारी या नेता इन ग्रामीणों की सुध लेने इन तक आज भी नहीं पहुंचा। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने राज्य सरकार और स्थानीय विधायक पर लगाए अनदेखी के आरोप।