उत्तराखंडगढ़वालराजनीतिस्थानांतरण
पुरोला: BDO पर जन-प्रतिनिधियों से अभद्र भाषा के प्रयोग करने पर, प्रधान संगठन ने स्थानांतरण कि मांग की
पुरोला विकासखंड के “खण्ड विकास अधिकारी” का जनप्रतिनिधियों से व्यवहार उचित न होने के साथ ही कई बार खंड विकास अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करना बताया गया। जिस कारण समस्त जनप्रतिनिधि आक्रोशित हैं।
जिसको लेकर सभी जन-प्रतिनिधियों ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर खण्ड विकास अधिकारी के स्थानांतण की मांग की।