पुरोला:12 दिवसीय “उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण” कार्यक्रम (EDP) के संचालन हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ, 02 फरवरी तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक नागरिक अपने आइडिया के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।

ब ला जु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम (EDP) के संचालन हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ।
देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत ब ला जु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में फरवरी माह के प्रथम/द्वितीय सप्ताह में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण (EDP) का आयोजन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम में क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक नागरिक अपने आइडिया के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत व्यवसायिक आइडिया पर विशेषज्ञों द्वारा सलाह, विचार विमर्श और सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिससे कि आइडिया को व्यवसायिक रूप दिया जा सके।
योजना के नोडल अधिकारी डॉ विनय नौटियाल ने बताया कि इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं में स्वरोजगार के प्रति जागरूकता और उनके विचारों को व्यवसायिक रूप में परिवर्तित करने में मदद की जायेगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में होने जा रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम से क्षेत्र के युवाओं को काफी लाभ की संभावना है, साथ ही साथ उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे सराहनीय प्रयासों से क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम में ऑनलाइन पंजीकरण हेतु लिंक पर आवेदन 2 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं।
लिंक
https://forms.gle/s6KQyYiGZVbKfUSw6