नगर पंचायतपेयजल संकट
Trending
“पेयजल संकट” से जूझ रहे नगर वासियों का “प्रतिनिधि मंडल” पहुंचा जिलाधिकारी से मिलने, रखी नगर की समस्या।

उत्तरकाशी जनपद के “नगर पंचायत नौगांव” में बढ़ते पेयजल की समस्या को लेकर नौगांव नगर वासियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने शनिवार शाम को जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट से मुलाकात कर नगर की स्थाई पेयजल समाधान के लिए लिफ्ट योजना की मांग की।
नौगांव नगर की पेयजल समस्या दिनों-दिन बढ़ते ही जा रही है और नगर में हर मोहल्ला सड़क से ना लगे होने की वजह से महिलाएं, बच्चे और युवा टैंकरों से आधा से एक किलोमीटर दुर तक पानी ढोने को मजबूर हो रखे हैं।
जिस वजह से नौगांव नगर से एक प्रतिनिधि मंडल सामाजिक कार्यकर्ता अनुज रावत (अन्ना) व व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह असवाल की अध्यक्षता में पूरे नगर की पेयजल समस्या को लेकर जिलाधिकारी डॉ. बिष्ट से मिले और उन्हे नगर की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए यमुना नदी से लिफ्ट योजना के निर्माण के लिए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह असवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज रावत (अन्ना), सूरज बंधानी, त्रेपन सिंह राणा, अमीन रावत, विपिन रावत, अनिल रावत, भगत राम, आदि लोग उपस्थित रहे।