
पिथौरागढ़ के ज्योलिंकांग पहुंचे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी। यहां पर स्थित पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव के लोगों से मुलाकात की। पीएम ने इस दौरे के दौरान कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देश की सीमा से सटे गांव गुंजी में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से उत्साह का माहौल है। पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। यहां के स्थानीय महिला और पुरुषों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक बाध्ययंत्रों पर भी हाथ आजमाया
इन योजनाओं का शिलान्यास किया
1- 21 हजार 398 पॉली हाउस के निर्माण की योजना, जिससे फूलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी.
2- सेब के बगीचों के लिए योजना
3- एनएच सड़क उन्नयन के लिए पांच परियोजनाएं
राज्य में आपदा तैयारियों और लचीलेपन के लिए कई कदम जैसे पुलों का निर्माण
4- देहरादून में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उन्नयन
5- बलियानाला, नैनीताल में भूस्खलन की रोकथाम के लिए कदम
6- आग, स्वास्थ्य और वन से संबंधित अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार
7- राज्य भर के 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों में छात्रावास और कंप्यूटर लैब का विकास
8- सोमेश्वर, अल्मोड़ा में 100 बेड वाला उप जिला अस्पताल
9- चंपावत में 50 बेड वाला अस्पताल ब्लॉक
10- हल्दवानी स्टेडियम, नैनीताल में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड
11- रुद्रपुर में वेलोड्रोम स्टेडियम
12- जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा), हाट कालिका (पिथौरागढ़) और नैना देवी (नैनीताल) मंदिरों समेत अन्य मंदिरों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन योजका किया