आज 01 मई को “मजदूर दिवस” के अवसर पर यमुनोत्री धाम यात्रा से जुड़े स्थानीय आम गरीब, घोड़े-खच्चर वाले, छोटे-छोटे व्यवसायी और मज़दूरों ने अपनी रोजी-रोटी और आजीविका को बचाने, यात्रियों व मजदूरों के साथ मानवीय व्यवहार के लिए स्थानीय प्रशासन से ज्ञापन देकर लगायी गुहार।
सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने ज्ञापन उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को भेजा।
जिस पर एसडीएम बड़कोट ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में महाबीर पंवार माही, तरवीन राणा, मुकेश चौहान, नीरज रावत, दीपक रावत, मनोज चौहान आदि उपस्थित रहे।