उत्तरकाशी जनपद के यमुना घाटी के सुप्रसिद्ध “बसंत मेला गंगनांणी” (कुंड की जातर) का 13 फरवरी को क्षेत्रीय ईष्ट बौखनाग देवता के सानिध्य में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने रिबन काट किया विधिवत शुभारंभ।
इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने देवता के सभी माली, पुजारी, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों के साथ ही बाजगी लोगों को सम्मानित किया गया।
साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत ने अपने सम्बोधन में जिला पंचायत उत्तरकाशी को हर वर्ष इस पौराणिक मेले के आयोजन की बधाई देते हुए, बौखनाग देवता की शक्ति को नमन किया।
इस अवसर पर कुलदीप बिजल्वाण, प्रहलाद रावत ,केशव गिरी महाराज, महावीर पंवार, सोबन सिंह राणा, तरबीन राणा, नितिन चौहान, घनश्याम नौटियाल, दिनेश भारती, राहुल बिष्ट, महावीर बिष्ट, तेजेन्द्र बिष्ट, यशवंत रावत आदि लोग उपस्थित रहे।