आयोजनप्रशासनिकराजनीतिसामाजिक
Trending

बीते साढ़े चार वर्षो में “क्षेत्र पंचायत बैठक” में उठाये गये किसी भी समस्याओं/मुद्दों का निस्तारण नहीं किये जानें पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आक्रोश जताया गया।

पुरोला: क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधान संगठन के उपस्थित प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से बीते साढ़े चार वर्षो में क्षेत्र पंचायत बैठक में उठाये गये किसी भी समस्याओं, मुद्दों का निस्तारण नहीं किये जानें पर आक्रोश जताया, साथ ही क्षेत्र पंचायत बैठकों के औचित्य को लेकर नाराजगी जताई।

बैठक में नगर पंचायत समेत गांव-गांव में व्याप्त पेयजलापूर्ति समस्या दूर करनें को लेकर जिलाधिकारी डा0 मेहरबान सिंह बिष्ट ने जल संस्थान व जल निगम को तत्काल उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत पुरोला की बैठक में क्षेत्र में व्याप्त पीने के पानी का संकट एवं वर्तमान में जल जीवन मिशन के तहत बनी 70 प्रतिशत योजनाओं के स्रोत सूखे होने का मुद्दा उठाया तथा निमार्ण में भारी अनियमितता का मुद्दा छाया रहा।

बैठक में पेयजल, लोक निर्माण, विद्युत, वन, स्वास्थ्य व सिंचाई आदि के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

जल संस्थान पर चर्चा के दौरान वर्तमान में क्षेत्र में पेयजल की सबसे बड़ी समस्या को लेकर प्रमुख रीता पंवार, विधायक दुर्गेश्वर लाल व प्रतिनिधियों ने सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी “जल जीवन मिशन” निमार्ण की गुणवत्ता में बड़ा घपला बताया

जिलाधिकारी बिष्ट ने क्षेत्र में व्याप्त पेयजल आपूर्ति समस्या के निराकरण को लेकर जिला योजना में एक अतिरिक्त टैंकर तथा ट्यूबवेल निमार्ण को जल संस्थान व जल निगम को प्रस्तावित करनें के निर्देश दिए।

पेयजल संकट को लेकर प्रधान अंगोडा अनिता नेगी, अरबिंद पंवार, जगदीश आदि प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के गांव-गांव पेयजल संकट का सबसे बड़ा कारण जल संस्थान एवं जल निगम पर बगैर स्रोतों के पेयजल लाईन बिछानें का मुद्दा उठाया।

सांखाल प्रधान जगदीश ने सांखाल,मटियालोड वैकल्पिक मार्ग निर्माण व करड़ा प्रधान अंकित रावत ने करड़ा से धडोली रोड निमार्ण एवं डेरिका प्रधान प्रवीण कुडियाल ने सुराणु सेरी तक सड़क निर्माण को लेकर चर्चा की।

साथ ही वन विभाग पर चर्चा में प्रतिनिधियों ने तुफान से सड़क के उपर लटकते खतरा बनें चीड़ पेड़ों को हटानें का मुद्दा उठा।

शिक्षा विभाग के बदहाल स्कूल भवनों व विद्यालयों में विभिन्न विषयों के शिक्षक ना होने का मुद्दा प्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उप जिला अस्पताल पुरोला में मरीजों का आयुष्मान कार्ड उपयोग हो रहा है लेकिन दवाईयां बाहर से लिखे जाने का मुद्दा क्षेत्र पंचायत हुडोली द्वारा उठाया गया।

डीएम डा0 मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रतिनिधियों प्रधानों से सरकारी विभागों में ग्राम पंचायतों को प्रदत्त अधिकारों के बारे में जानकारी रखनें का आह्वान कर पंचायतों से जुड़े संबंधित तमाम विभागीय अधिकारियों को प्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर योजनाओं का चयन करनें के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण, उप प्रमुख सरीता रावत, सुभाष नेगी, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, विधायक दुर्गेश्वर लाल, डीएफओ डीपी बलुनी, एसडीएम देवानंद शर्मा,अंकित रावत, निकेंद्र नेगी, धर्मलाल व आनन्द विजल्वाण बीडीओ सतीश चौधरी आदि अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button