आयोजनआस्थागढ़वालसम्मान
Trending

ब्रह्माकुमारी द्वारा समाजसेवियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट में कार्यक्रम संयोजक ब्रह्मा कुमार वीरेंद्र ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज की 50,000 समर्पित भाई-बहनें पूरे विश्व में समर्पित रूप से स्वर्णिम समाज की पुनर्स्थापना के लिए निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर गिरीश ने कहा कि हर कोई व्यक्ति अन्न का धन का दान नहीं कर सकता है किंतु इन सब से श्रेष्ठ चीजों का दान हर कोई कर सकता है वह है ज्ञान, गुण और शक्तियों का दान। कार्यक्रम में पधारे ब्रह्मा कुमारीज के क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्मा कुमार मेहर चंद ने कहा कि भगवत गीता ही सर्वशास्त्र शिरोमणि शास्त्र है अन्य सभी शास्त्र ऋषि मुनियों द्वारा लिखे गए हैं किंतु भागवत गीता ही एकमात्र शास्त्र है जो प्रथम पुरुष में लिखा गया है और भगवान वॉच है भगवत गीता का एक-एक श्लोक हमारा जीवन बदलने वाला है, ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा सिखाया जा रहा राजयोग मेडिटेशन 7 दिवसीय कोर्स में भागवत गीताएं की शिक्षाओं को जीवन में कैसे धारण करना है वह निशुल्क सिखाया जाता है। ब्रह्माकुमारी विजय लक्ष्मी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन द्वारा शांति की गहन अनुभूति करवाई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय डोभाल यमुनोत्री विधायक ने कहा कि सनातन धर्म के लिए ब्रह्मा कुमारीज जो काम कर रही है, समाज सदा के लिए ऋणी रहेगा उन्होंने ज्ञानवर्धक उत्साह वर्धन बातों से सभी को लाभान्वित करने के लिए सभी का धन्यवाद दिया I
उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ओम शांति मंत्र से उनके मन को शांति मिलती है और कहा कि ब्रह्मा कुमारीज के राजयोग कोर्स में उन्हें जानने को मिला कि परमात्मा शिव ही सर्व आत्माओं के पिता है। भगवान शिव के ध्यान करने से मनुष्य जन्म जन्म के पापों से मुक्त हो जाता है।

समाज समाज सेवा करने वालों में अजमीन पंवार ब्लॉक प्रमुख नौगांव, राजा राम जगूड़ी अध्यक्ष व्यापार मंडल बड़कोट, संतोष सिंह कुंवर प्रभारी निरीक्षक थाना बड़कोट, डॉ कपिल देव रावत समाजसेवी, सोहन प्रसाद गैरोला समाजसेवी बड़कोट को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी पदमा, ब्रह्मा कुमारी नीलम, ब्रह्मा कुमारी सुभद्रा, सत्येंद्र, तेजस आदि का सहयोग रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button