
दिनांक 28 जनवरी को उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड के धामपुर गांव निवासी, भाजपा एससी मोर्चा के महामंत्री प्रकाश चंद ने अपनी बिटिया के जन्मदिन के अवसर पर अपनी ग्रामसभा धामपुर में दूध डेयरी का, ग्राम प्रधान अंगोड़ा अनिता नेगी व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललिता राणा ने रिबन काट विधिवत उद्घाटन किया।
साथ ही महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललिता राणा ने इस प्रकार के सम्मेलन के आयोजन पर भाजपा एससी मोर्चा के महामंत्री प्रकाश चंद व उनकी बेटी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए, कार्यक्रम में नशीले पदार्थों को ना परोशने पर उनकी तारीफ़ की।
ग्राम प्रधान अंगोड़ा, अनिता नेगी ने बताया की अधिकाशं लोग जन्मदिन या अन्य किसी सम्मेलन में अब मदिरा जैसे नशीले पदार्थों का सेवन किया जाना एक प्रचलन बन गया है। हमें इसे बदलना चाहिए और ऐसे सम्मेलनों में नशीले पदार्थों को नहीं परोसना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों सहित भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रघुवीर पंवार, प्रवीन कंडियाल, यशपाल रावत, यशवीर रावत, उपेंद्र चंद आदि क्षेत्रीय जन-मानस उपस्थित रहे।