
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली “भारतीय जनता पार्टी” सरकार के द्वारा विगत 10 वर्षों में “गरीब कल्याण” एवं “महिला सशक्तिकरण” को समर्पित योजनाओं की जानकारी व लोगों की जागरूकता हेतु।
दिनांक 9 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता/नेता हर बूथ पर जाकर 24 घंटे का समय उत्तरकाशी जनपद के प्रत्येक बूथ पर प्रवास के रुप में देंगे।
जिसमें भाजपा के मंडल स्तर के कार्यकर्ता से राष्ट्रीय स्तर तक का प्रत्येक कार्यकर्ता एवं प्रत्येक जनप्रतिनिधि को एक-एक बूथ आवंटित हुए हैं।
इस अभियान को भाजपा ने “गांव चलो अभियान” का नाम दिया है।
जिले के सभी 540 बूथों की रचना बनी है, सभी यूथों पर “गांव चलो अभियान” के तहत सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि 24 घंटे आवंटित गांव/बूथों पर प्रवास करेंगे।
जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा पुरोला मंडल के कंडियाल गांव में, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल कफनोल गांव में, गंगोत्री विधायक भटवाड़ी के सिल्ला गांव , राज्य मंत्री राजकुमार नौगांव गांव में, जिला महामंत्री पवन नौटियाल छिवाला गांव में 09 से 11 फरवरी के बीच प्रवास करेंगे।
इसके अलावा सभी नेता/कार्यकर्ता भी गांव में प्रवास करेंगे गांव में 24 घंटे के भीतर विभिन्न स्तर की बैठक करके बूथ व पन्ना समितियों का सत्यापन करके, केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करके 2024 के चुनाव के लिए बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे।