
Uttarkashi: तहसील मोरी के त्युनी पुरोला, नौगांव, राज्यमार्ग-17 पर खरसाडी के पास भारी वर्षा/अतिवृष्टि होने के कारण बरसाती नाले के उफान पर मालवा तथा बोल्डर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया।
नाले के किनारे उक्त स्थान पर अर्जुन चौहान निवासी देवजानी, मोरी द्वारा अपनी कार खड़ी कर रखी थी, जो अतिवृष्ट होने से कुछ दूरी तक मलवे व पत्थरों के साथ बहकर जाने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।
उक्त के सम्बन्ध मे लोक निर्माण विभाग पुरोला को अवगत करवा दिया गया है जिनके द्वारा बताया गया है कि उक्त मार्ग प्रातः 11:00 बजे तक सुचारू कर दिया जाएगा।