
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के छात्रों का हार्क संस्था नौगांव में स्पॉन (मशरूम बीज उत्पादन) पर चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
“हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर” नौगाँव के सहयोग से महाविद्यालय पुरोला के छात्रों को उद्यमी बनने की ओर प्रेरित करने के लिए “उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर” के वित्तीय सहयोग से मशरुम बीज उत्पादन पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारम्भ किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम “हार्क संस्था” के नौगाँव स्थित प्रयोगशाला में संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मशरुम के बीज उत्पादन के साथ ही साथ अच्छे किस्म के मशरुम उगाने का प्रशिक्षण प्रदान करना है।
महाविद्यालय से कार्यक्रम संयोजक डॉ विनय नौटियाल ने छात्रों को उद्यमिता से जुड़े कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर, स्वरोजगार को अपनाने की सलाह दी और साथ ही साथ हार्क संस्था और युसर्क का भी आभार व्यक्त किया।
हार्क संस्था के विशेषज्ञ राकेश कुमार द्वारा छात्रों को मशरुम बीज उत्पादन की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया गया। चार दिवसीय कार्यक्रम में राकेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को स्वाबलम्बी बनने में मददगार होंगे और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जागृति, शर्मिला, अनुज, खुशी, काजल, रीना, शिवानी, आंचल, आँचल बाला, मनीषा, प्रिया, अंजली और प्रीति द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।