
“बर्फिया लाल जुवाँठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय” पुरोला और “डॉलफिन पी जी इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड नेचुरल साइंसेस” देहरादून के मध्य शैक्षणिक गतिबिधियों के आदान प्रदान के लिए समझौता पत्र (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर।
महाविद्यालय पुरोला में संचालित हो रहे देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत ई डी पी प्रोग्राम के द्वितीय दिवस के अवसर पर डॉलफिन कॉलेज देहरादून से आमंत्रित व्यख्याता के रूप में कृषि विशेषज्ञ चंचल गोयल द्वारा क्षेत्र में कृषि से सम्बन्धित विभिन्न उद्योगों पर प्रकाश डाला गया।
छात्रों द्वारा विशेषज्ञ से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया गया। महाविद्यालय द्वारा डॉलफिन कॉलेज देहरादून के कार्यों को देखते हुए शैक्षणिक गतिबिधियों के आदान प्रदान के लिए समझौता पत्र (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किया गया।
समझौता पत्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी, डॉलफिन संस्थान के विशेषज्ञ चंचल गोयल, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ विनय नौटियाल और छात्र संघ अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

महाविद्यालय पुरोला के प्राचार्य द्वारा इसे महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए, कहा गया कि हमारे महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं को डॉलफिन कॉलेज की विशेषज्ञता और सुबिधा का फायदा उठाने का द्वार खुल गया है।
कार्यक्रम के नोडल डॉ विनय नौटियाल द्वारा कार्यक्रम की उपयोगिता और समझौता पत्र से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में डॉ गणेश रतूड़ी, डॉ यमुना रतूड़ी, डॉ तबस्सुम, गौहर फातिमा, बबिता भट्ट, विनोद, राजीव नौटियाल, मनबीर रावत और सभी महाविद्यालय कर्मचारी और 45 प्रतिभागी उपस्थित रहे।