मुख्यमंत्री धामी ने मुंबई में प्रतिष्ठित उद्योग समूहों के साथ ₹30200 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए
जिसका उद्देश्य दिसंबर माह में आयोजित होने वाले "उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट" में ₹2.5 लाख करोड़ के निवेश की लक्ष्य प्राप्ति हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना है।

मुंबई: 06 नवंबर को उत्तराखंड सरकार ने मुंबई में ‘डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड’ विज़न के अनुरूप राज्य में निवेश हेतु आयोजित रोड शो के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योग समूहों के साथ ₹30200 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जिनमें प्रमुखतः हॉस्पिटैलिटी, मैन्यूफ़ैक्चरिंग, रिन्युएबल एनर्जी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं हेल्थकेयर सेक्टर के उद्योग समूह शामिल रहे।
निवेश और औद्योगिक विकास के माध्यम से आगामी 5 वर्षों में प्रदेश की जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य और युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही, धामी सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड को वैश्विक स्तर पर नई पहचान प्राप्त कर एक बड़ी सफलता हासिल करेगी।
राज्य सरकार का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की आर्थिकी को गति देने के साथ दिसंबर माह में आयोजित होने वाले “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” में ₹2.5 लाख करोड़ के निवेश की लक्ष्य प्राप्ति हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ0 एस.एस सन्धु, सचिव डॉ0 आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।