उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालजागरूकताजिम्मेदारीनिरीक्षणप्रशासनिकभेड़ प्रजनन केंद्रव्यवस्थासामाजिक
Trending
“मुख्य विकास अधिकारी” व मुख्य “पशुचिकित्सा अधिकारी” ने “भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र” थलकुंडी का स्थलीय निरीक्षण किया।

Uttarkashi: पुरोला में दिनांक 28 दिसम्बर 2023 को “मुख्य विकास अधिकारी” जय किशन (आई.ए.एस) द्वारा मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. एस.सी.जोशी के साथ भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र पुरोला के कंडियालगांव, थलकुंडी का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रक्षेत्र में भेड़ों के आवास, रखरखाव व उनको दिए जाने वाले आहार इत्यादि संबंधी प्रबंधन का जायज़ा लिया। साथ ही अंशदान पर “मेढा वितरण योजना” हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
इसके साथ साथ स्थानीय भेड़पालकों की ऊन विपणन के लिए सकारात्मक कदम उठाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.बिशन राणा, ग्रामसभा कंडियाल के प्रधान विजेंद्र पंवार व सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र जयाड़ा आदि उपस्थित रहे।