
uttarkashi रवांई घाटी के गुंडियाटगांव में “कपिल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिसंघ” के सौजन्य से, क्रिकेट टूर्नामेंट सहित विभिन्न खेलों के आयोजन का मंगलवार को मुख्य अतिथि “जिला नियोजन समिति” के सदस्य लोकेन्द्र कंडियाल व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण युवाओं द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया।
जिसमें रवांई सहित विभिन्न क्षेत्रों से खेल प्रेमियों को भी आमंत्रण दिया है।
क्रिकेट प्रतियोगिता
विजेता टीम को 71000/-₹+ ट्राफी+ 11मैडल व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जायेगा।
उप विजेता टीम को 37000/-₹+ट्राफी+ 11मैडल व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जायेगा।
सेमीफाइनल में पहुँचने वाली तीसरी टीम को 5100/-₹ से सम्मानित किया जायेगा।
रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता
प्रथम पुरुस्कार- 2500/-₹, द्वितीय पुरुस्कार- 1500/-₹ से विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।
दौड़ प्रतियोगिता
प्रथम पुरुस्कार- 1100/-₹, द्वितीय पुरुस्कार- 700/-₹, तृतीय पुरुस्कार- 500/-₹ व सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।