उत्तरकाशी: पुरोला में दिनांक 26/01/2024 को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ए0 के0 तिवारी ने ध्वजारोहण के बाद महाविद्यालय को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुकामनाए महाविद्यालय परिवार को दी। कार्यक्रम से संयोजक डॉ0 गणेश प्रसाद ने उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश पत्र का वाचन किया तथा सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।
मुख्य वक्ताओं में प्राध्यापक श्री राजेंद्र लाल आर्य तथा डॉ0 विनय प्रकाश नौटियाल में इस अवसर पर स्वतंत्रता और गणतंत्र विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष रितिक चुनार, विजय बहादुर सलामी ने भी अपने विचार रखे।
प्रीति, प्रिया, अभिषेक कुमार, आकृति लौथानी, विजय बहादुर सलामी, विवेक कुमार, खुशी, अनुज खत्री ने अधिकारों के प्रति जागरूकता पर एक नाटक प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में प्राध्यापक कृष्णदेव रतूड़ी, विनोद कुमार, डॉ0 विशम्बर जोशी, नरेश शाह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री बलवीर सिंह चौहान, श्री प्रताप सिंह, मनवीर सिंह रावत, कुंदन सिंह रावत, सरोज, ललिता, कुशमीला रावत, रमेश, अष्टम सिंह, प्रहलाद, सुमन आदि उपस्थित रहे।