“राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी” में मोरी विकासखंड के आयुष का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन।
"इंस्पायर अवार्ड मानक योजना" विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में से एक है।

उत्तरकाशी जनपद के दुरस्त विकासखंड मोरी के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नेटवाड़ के छात्र आयुष सहित जनपद के 4 अन्य छात्र-छात्राओं का चयन “राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड” मानक प्रदर्शनी में हुआ था।
“इंस्पायर अवार्ड मानक योजना” विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में से एक है। जिसके अन्तर्गत सभी राज्यों के मान्यता प्राप्त सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा 6 से कक्षा 10वीं तक के होनहार छात्रों को 10000 रू तक का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इससे नवाचार शिक्षा तथा छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है।
जिसमें आयुष के बेहतर प्रदर्शन व मार्ग दर्शक शिक्षिका रोहिणी बिजल्वाण के बेहतर मार्गदर्शन के चलते छात्र आयुष का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ।
विद्यालय के छात्र आयुष का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए होने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें व उनके मार्गदर्शक शिक्षिका को शुभकामनाएं देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।