राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में “आर.हंस.पब्लिक स्कूल” के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर देहरादून में संपन्न हुई दशम राज्य स्तरीय कीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता

दशम राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आर हंस पब्लिक स्कूल बड़कोट, उत्तरकाशी, के छात्र अर्नव भंडारी ने दिखाया अपना हुनर 400 एवं 100 मी दौड़ में रहे प्रथम…..
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर देहरादून में संपन्न हुई दशम राज्य स्तरीय कीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आर हंस पब्लिक स्कूल बड़कोट, उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
जिसमें विद्यालय के छात्र अर्नव भंडारी ने 400 मीटर एवं 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान तथा लंबी कूद (प्राथमिक वर्ग) में तृतीय स्थान हासिल किया तथा कबड्डी प्रतियोगिता (प्राथमिक वर्ग) में टीम की कप्तानी कर उप-विजेता रहे वहे वहीं मानचित्र प्रतियोगिता (प्राथमिक वर्ग) में प्रज्ञा ने तृतीय स्थान तथा (जूनियर वर्ग) में सार्थक ने प्रथम स्थान हासिल हासिल कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारा विद्यालय समय-समय पर शैक्षणिक स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करता आया है, किंतु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, विद्यालय के “अभिभावक शिक्षक परिषद” के अध्यक्ष सोहन प्रसाद गैरोला ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय की समस्त टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।