
“उत्तराखंड स्थापना दिवस” के अवसर पर आज “सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज” पुरोला में “राष्ट्रीय सेवा योजना” इकाई एवं समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति व यहां की बोलचाल, रहन-सहन सहित सांस्कृतिक रीति रिवाज, संस्कृति को संवारते हुए, विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को याद किया गया।
विद्यालय छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम व हर्षो-उल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य केoएनo थपलियाल की अध्यक्षता में समस्त आचार्य परिवार, कर्मचारीगण एनएसएस प्रभारी सत्य प्रसाद नौटियाल तथा गजेंद्र सिंह राणा (आचार्य) जी के द्वारा उत्तराखंड की विस्तृत जानकारी व पृथक राज्य की मांग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया।