वर्षों से पुरोला नगर बिना बाईपास के झेल रहा है “जाम का झाम”।

पुरोला नगर में यदि राजनीति से जुड़े लोगों की बात करें तो, यहां के जनप्रतिनिधियों व सभी राजनीति से तालुक रखने वाले नेताओं की वजह से यहाँ की राजनीति हमेसा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है।
लेकिन आजतक राजनीति से तालुक रखने वाले नेताओं ने पुरोला में जाम की वजह से हो रही अव्यस्था को लेकर कुछ खास नहीं किया है।
जिस वजह से आए-दिन इस प्रकार की परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है। छोटे-छोटे स्कूली बच्चे बसों में स्कूल के लिए निकलते हैं पर जाम के चलते कभी समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं, वही दृश्य छुट्टी के समय देखने को मिलता है। साथ-ही-साथ स्थानीय लोगों को भी नगर में आवागमन में भारी समस्याओं से जुझना पड़ता है।
सरकार की घोषणाओं को आपसी रंजीस के चलते पुरोला के नेताओं की वजह से जनता के विकास के लिए आया करोड़ों का वजट विलोपित कर दिया जिस वजह से स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।
ये जाम के झाम की स्थिति नगर में आते-जाते सुबह और शाम पिछले कई सालों से इस रोड पर मैन मार्केट, नगर पंचायत के तिराहे पर यथावत बनती रहती है।
लेकिन इतने सालों से यह मामला सरकार के प्रतिनिधियों के संज्ञान में नहीं गया और ना ही जाम से निजात पाने के लिए बाईपास निर्माण को गति देने पर जोर दिया गया।
आखिर कौन और कब इस विषय पर ध्यान देगा, जब पुरोला के स्थानीय राजनेता और जनप्रतिनिधि ही इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जनहित के कार्यों में इतनी ढीलाई और टाल-मटोल क्यों हो रही है यह बड़ा प्रश्न चिन्ह पुरोला विधानसभा के जनप्रतिनिधियों, सरकार के नुमाइंदो और दर्जाधारी मंत्रियों पर खड़ा कर रहा है।
फिलहाल हम बात कर रहे थे पुरोला नगर में बाईपास की, जिसकी बातें तो समय-समय पर होती हैं लेकिन बना आज तक नहीं।
अब देखना यह होगा की कब और कितने समय में पुरोला विधानसभा के दिग्गज नेता जनता की पीड़ा को समझते हैं और जनता को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये बाईपास बनाने का कार्य करते हैं।
पुरोला नगरवासियों का दुर्भाग्य है कि यहां के राजनेता जिन्होंने नगर के विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं को विलोपित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यदि कोई भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि या दर्जाधारी नेता वास्तव में पुरोला के विकास की सोच रखते हैं तो जो बजट कुछ विकास विरोधी लोगों ने वापस करवाया है अब उसे पुनर्जीवित कर नगर में पहले से बेहतर कार्य कर जनता के विकास को गति दीजिये।