
Purola: “सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र” पुरोला में “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर मरीजों के साथ आए तीमारदारों को एचआईवी एड्स की जानकारी देकर, लोगो को जागरूक किया गया।
“विश्व एड्स दिवस” कि शुरूआत वर्ष 1988 में हुई। जिसका मुख्य मकसद लोगों को एचआईवी (HIV) संक्रमण से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में जागरूक करना है।
सामान्य जांच में एड्स के संक्रमण में आने के तीन माह बाद टेस्ट करने पर ही एचआईवी रिपोर्ट आती है। इस बीच कई बार संक्रमित खून भी डोनेट हो जाता है और अन्य के चढ़ने से वह भी रोगग्रस्त हो जाता है। नेट टेस्टिंग मशीन से एचआईवी संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर परामर्शदाता यशवीर चौहान, लैब टेक्नीशियन अनूप पयाल, पुष्पा रावत, ललिता नौटियाल आदि हॉस्पिटल स्टॉफ उपस्थित रहे।