
“विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर “जिला विधिक प्राधिकरण” पुरोला, बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला, टॉन्स वन प्रभाग पुरोला, नगर पालिका पुरोला के समस्त कार्मिकों द्वारा स्वच्छ वातावरण बनाये रखने व पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए लिए सकारात्मक उत्साह के साथ महाविद्यालय परिषर में फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाये गये।
तत्पश्चात सफाई अभियान चलाया गया एवं अधिक से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण को बचाने, पर्यावरण की गुणवत्ता सुधारने तथा पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिये कटिबद्ध होकर प्रयास करने का संकल्प लिया गया। उसके बाद पुरोला तिराहे पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन के साथ पर्यावरण को बचाने व स्वच्छ बनाये रखने के लिए जागरूक किया।
वहीं दूसरी तरफ इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज ढुकाना, पुरोला के छात्र-छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिषर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में सिविल जज मीनाक्षी शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य ए.के.तिवारी, हर्षवर्धन रावत, राजेंद्र आर्य, सुधीर कुमार, गौरभ पंत, मदौर कौर, अचल गौतम, विक्रम सिंह, अमीन चौहान, दर्शन लाल, चंद्रकला सहित विभागीय लोग उपस्थिक रहे।
तो आइए हम भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शपथ लें कि हम पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने हेतु अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।